हजारीबाग: दारू प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले रविवारीय साप्ताहिक बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार बरनवाल ने ईवीएम वीवीपैट मशीन द्वारा बाजार में आए लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का प्रयास किया. इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया और ईवीएम वीवीपैट मशीन के बारे में बताया गया.
साथ ही उनसे मशीन में मॉकपोल भी कराया गया, ताकि सभी मतदाता मतदान की तिथि से पूर्व ईवीएम वीवीपैट मशीन के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. इस दौरान दारू प्रखंड के स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रखंड के दूरदराज से आए लोगों ने भी इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार भी मौजूद रहे.