रांचीः कांग्रेस ने पहले चरण के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसमें लोहरदगा से खुद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को उम्मीदवार बनाया गया है. विश्रामपुर से ददई दूबे उम्मीदवार होंगे. भवनाथपुर से केपी यादव, डालटनगंज से केएन त्रिपाठी और मणिका से रामचंद्र सिंह उम्मीदवार होंगे.
कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव-
- लोहरदगाः रामेश्वर उरांव
- विश्रामपुर ददई दुबे
- भवनाथपुरः केपी यादव
- डाल्टनगंजः केएन त्रिपाठी
- मनिका रामचंद्र सिंह