कर्मवीर,
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को पांच प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से जारी पहली सूची में पांच विधानसभा सीटों लोहरदगा, मनिका, डालटनगंज, विश्रामपुर और भवनाथपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है.
केंद्रीय चुनाव समिति से सहमति मिलने के बाद लोहरदगा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, मनिका से रामचंद्र सिंह, डालटनगंज से के.एन. त्रिपाठी, विश्रामपुर से चंद्रशेखर दूबे और भवनाथपुर से के पी यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पूर्व में लोहरदगा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके है, वहीं मनिका से राजद उम्मीदवार के रूप में रामचंद्र सिंह दो बार चुनाव जीत चुके है और चुनाव के पहले वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
के.एन. त्रिपाठी भी डालटनगंज से वर्ष 2009 में चुनाव जीत चुके हैं, जबकि भवनाथपुर से के पी.यादव का नाम पहली बार आया है.
वहीं पांकी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह के नाम की घोषणा अभी नहीं की गयी है, उनके नाम की घोषणा अभी होल्ड कर रखा है.