बोकारो: चन्दनकियारी स्थित आजसू पार्टी कार्यालय के समीप आजसू पार्टी की विधानसभा सभा स्तरीय कार्यकर्ता समागम आयोजित की गई. इस कार्यकर्ता समागम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक उपस्थित थे. कार्यकर्ता समागम में पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने चन्दनकियारी को नया चन्दनकियारी बनाने के लिए आगामी 22 नवंबर को चन्दनकियारी विधानसभा से नामांकन करने की घोषणा की.
समागम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कहा कि यह चुनाव जनता के लिए समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि चन्दनकियारी विधानसभा का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है. जनता के आशीर्वाद से चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर राष्ट्रीय मानक पर पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हूं. यह चुनाव हर हाथ को काम और हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए होगा.
रजक ने कहा कि जनता की भावना को ठेस पहुंचाने वाला तथा जन विरोधी निर्णय लेने वाले जनप्रतिनिधि को चन्दनकियारी की जनता खारिज कर चुकी है. चंदनकियारी की दशा और दिशा बदलने के लिए जनता ने संकल्प ले लिया है. रजक ने कार्यकर्ताओं को जन भावना का आदर करते हुए जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर चन्दनकियारी के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए चट्टान की तरह पूरी तत्परता के साथ खड़ा रहने का निर्देश दिया.
रजक ने कहा कि जिसने चन्दनकियारी के स्वाभिमान को बेचा, लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया, छल प्रपंच कर लोगों के साथ विश्वासघात किया. ऐसे धोखेबाज जन प्रतिनिधि को चन्दनकियारी की जनता सबक सिखाने को तैयार है.
मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, केन्द्रीय सचिव बधन शर्मा, महादेव माहथा, भोलानाथ गोप, सुभाष शेखर, राजेश महतो, तपन सिंह चौधरी, रमा देवी, साधना सिंह, राजेश भगत, शत्रुघ्न महतो, गणेश महतो,सपन महतो, बाटुल राय, दामोदर महतो, प्रकाश शर्मा, मंटु लाल महतो, जवाहर महतो, उत्तम दास, शरत टुडू, भोलनाथ शर्मा, परशुराम महतो, हानिफ अंसारी, किरण मांझी, राजीव रंजन झा, आकाश पाण्डेय, कमल गोरांई, नरेश महतो, राजेश बाउरी, वृंदावन रजवार, राजा रंजन सहिस, मानिक माहथा, प्रयाग गोस्वामी, तपन शर्मा, ग्यास आंसरी, हरिश रजक, नारद कालिन्दी, रामा पति दत्ता, मुकेश तिवारी, काजल चक्रवर्ती अन्य उपस्थित थे.