बोकारो (कसमार): सीओ प्रदीप कुमार ने विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान को लेकर स्वीप के तहत कसमार प्रखंड के सुरजुडीह गांव के मतदान केंद्र के समीप में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित सभी मतदाताओं से मतदान तिथि को परिवार के सभी मतदाताओं के मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की.
बोकारो बेमिसाल है. कसमार के जागरुक मतदाता भी पीछे नहीं है और इस मतदान तिथि 12-12-19 को ‘शत-प्रतिशत मतदान अबकी बार, करेगा प्रखण्ड कसमार’.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत स्तरीय कर्मी, राजु, मंटू,अल्टू, मंजू, हेमंत, गुड़िया, जहांगीर, रिजवान आदि उपस्थित थे.