गिरिडीह: मीलाद उन-नबी के पर्व पर झारखण्डधाम क्षेत्र में विभिन्न गांव में पूरे उल्लास के साथ कई गांवों में लोगों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला. पुलिस जगह जगह तैनात थी पर स्वतः स्फूर्त शांति हर जगह दिखी. इतना ही नहीं कई जगह दूसरे कौम के लोग भी शरीक हुए.
तुलसीडीह, पिण्डर सोत एवं कसियोटोल, परसन, भोलपुर, फतह, गरागडीह, लच्छूडीह में इस मौके पर बड़ी शान शौकत से शोभायात्रा निकाली गयी। बड़ी सख्या में बच्चों एवं आम लोगों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया.
कसियोटोल के सदर खलील अंसारी, सेक्रेट्री जलील अंसारी, पिंडरसोत के मुखिया भाजपा नेता मुस्लिम अंसारी, तुलसीडीह सदर सरफुद्दीन अंसारी, टिकोडीह सदर नसीम अख्तर, मुस्लिम अंसारी, पिंडरसोत सदर अनवर हसन महमूद आलम, भोलापुर सदर समसुल अंसारी, इब्राहिम अंसारी, हामिद अंसारी एवं दर्जनों गांवो के लोग मिलकर कसियोटोल के कर्बला मैदान में हुजूर के आमद के मौके पर कार्यक्रम में हुए.