रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विश्रामपुर से पार्टी प्रत्याशी चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे के पुत्र अजय दूबे को हार्ट अटैक के बाद रांची में मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्त्ती कराया गया है.
कांग्रेस की ओर से अजय दूबे को ही टिकट दिये जाने की चर्चा थी, लेकिन उनके बीमार हो जाने की वजह से पांच बार विधायक रहे चंद्रशेखर दूबे को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि वर्ष 2014 में अजय दूबे ही विश्रामपुर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े थे और काफी कम मतों के अंतर से चुनाव हारे थे.