हैदराबाद: काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ही पटरी पर दो ट्रेनें आ गईं, जिसके बाद उनके बीच भयंकर टक्कर हुई. इस दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. ट्रेन टक्कर होने जा रही थी इससे पहले ही कई यात्री ट्रेन से कूद गए थे. इस दौरान भी कुछ लोगों को चोटें आईं. अधिकारियों ने बताया कि सिग्नल सिस्टम में दिक्कत की वजह से ये दुर्घटना हुई है.
अधिकारियों के अनुसार, सिग्नल सिस्टम में दिक्कत की वजह से लोकल ट्रेन का ट्रैक बदल गया. इससे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस से वह जाकर टकरा गई. हालांकि इस दौरान ट्रेन की स्पीड काफी धीमी थी. जिस कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन घायलों तक मदद पहुंचाने में जुटा है.