मथुरा: मथुरा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर बीती रात शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. जीआरपी ने मौके पर ही आग पर काबू पा लिया. पुलिस का कहना था कि अगर आग ज्यादा बढ़ती तो भयंकर हादसा हो सकता था.
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर बीती रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. जीआरपी थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से ट्यूट लाइट में आग लग गई थी, जिसे बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया गया.