हजारीबाग: नवाबगंज के पूर्व वार्ड कमिश्नर सह समाजसेवी मुक्तेश्वरी प्रसाद सिन्हा उर्फ नन्हे बाबू के नाम स्मारक का उद्घाटन मंगलवार की अपराह्न तीन बजे नवाबगंज स्थित छठ तालाब दुर्गा मंदिर-साईं बाबा मंदिर परिसर में किया गया.
उनका आकस्मिक निधन 26 अप्रैल 2018 को हो गया था. उनके भाई सह हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा उर्फ मन्ने और पुत्र निशांत कुमार सिन्हा दीपू संग शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों समेत मुहल्ले और आसपास के निवासियों की ओर से स्मारक स्थापित किया गया.