रांची: नक्सली कुंदन पाहन को झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई है. एनआइए कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. सोमवार को एनआइए की विशेष अदालत में कोर्ट ने कुंदन पाहन को चुनाव लड़ने की अनुमति दी. कोर्ट ने नॉमिनेशन के लिए 15 नवंबर की तिथि तय की है. कुंदन पाहन ने तमाड़ से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एनआइए कोर्ट में आवेदन दिया था.
इस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत ने चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी. सरेंडर करने के बाद से हजारीबाग के ओपन जेल में बंद कुंदन पाहन तमाड़ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. कुंदन पर हत्या, डकैती सहित करीब सवा सौ मुकदमे चल रहे हैं. इससे पूर्व बाहुबली राजा पीटर ने कोर्ट से चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी. राजा पीटर 12 नवंबर को नॉमिनेशन फाइल करेंगे.