बोकारो: कसमार प्रखंड के सिंहपुर व खैराचातर पंचायत के दर्जनों युवकों ने भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी आजसू पार्टी को छोड़ कर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद पर आस्था विश्वास रखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुनः एक बार गोमिया विधानसभा में मजबूत विधायक बनाने का संकल्प लिया.
सभी युवकों को विधायक ने फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत है. शामिल होने वाले राधेश्याम महतो, पंकज जायसवाल, अर्जुन जायसवाल, मणिकान्त जायसवाल, मधुकर जायसवाल, आनंद, जायसवाल, रिकुं जायसवाल, कांजी जायसवाल, धनंजय जायसवाल, हाकिम अंसारी, धीरेन महतो, इकराम महतो, बहादुर महतो, नकुल मेहता, सुरेंद्र महतो, कान दू कालिंदी, विकास नायक, भिर्गु महतो, सुफल महतो, भद्र राम महतो, नारायण महतो, कोलेश्वर महतो, मिथिलेश पांडे, विनोद शर्मा, बंसी महतो, जितेंद्र महतो, किशुन राम महतो, ललित पांडे, अयोध्या महतो, धीरेन महतो आदि युवक पार्टी में शामिल हुए.
मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, मिथिलेश महाराज, मिथिलेश जायसवाल, कुलदीप कुमार, जितेंद्र पहन, मनोज सिंह, संजय महतो, भुनेश्वर महतो, नित्यानंद महतो, कृष्ण किशोर कपरदार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.