प्रमोद उपाध्याय,
हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किया है. इस स्थिति में बरकट्ठा के भाजपाइयों ने अमित कुमार यादव के पक्ष मे दिव्य कल्याण आश्रम सह भाजपा कार्यालय में गोलबंद हुए.
पूरे झारखंड से 52 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लेकिन बरकट्ठा विधानसभा में अभी तक टिकट क्लियर नहीं किया है.
रविवार को दिल्ली में 52 सीटो कि घोषणा होते ही बरकट्ठा में सस्पेंस को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर जनता के बीच इस सीट के उम्मीदवार जानने के लिए चौक चौराहे पर हुजूम मचा के रखा है.
रविवार को बरकट्ठा के सीट क्लियर में होने पर रविवार की रात से इस सीट के उम्मीदवार जानने के लिए लोग परेशान रहे. सुबह होते ही कार्यकर्ताओं ने दिव्य कल्याण आश्रम पहुंचकर जमीनी कार्यकर्ता अमित यादव को यह सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं .
देखते ही देखते पूरे आश्रम में हजारों लोग जमा हो गए. सभी लोग एक ही स्वर में मांग कर रहे हैं बरकट्ठा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार अमित यादव के बनाया जाए.
अगर भाजपा इस सीट से अमित यादव को टिकट नहीं देती है तो हम लोग सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देंगे. जरूरत पड़ी तो हम सब जनता चंदा करके इस सीट से अमित कुमार यादव को चुनाव लड़ाने की संकल्प लिया है.