रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के जलान रोड मार्ग पर ट्रक के नीचे सो रहे दो लावारिश बच्चे को ट्रक ने रौंद दिया. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया. आसपास के लोगों ने सुबह करीबन 6:00 बजे दोनों को देखा उसके बाद इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि एक बच्चे की उम्र 10 साल वही दूसरे की उम्र लगभग 12 साल थी.
घटना उस वक्त घटी जब दोनों बच्चे ठंड से बचने के लिए ट्रक के नीचे सोए हुए थे. उसी दौरान वहां लगी ट्रक ने लापरवाही दिखाते हुए बिना देखें ट्रक को उन पर चढ़ाकर पार हो गया। जिससे मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई.
पूछने पर आसपास के लोगों ने बताया की जब सुबह के वक्त काम करने वाले लोग बाहर निकले तब उन्होंने ऐसा दोनो के शव को सड़क पर देखा. घटना कब हुई इसकी जानकारी किसी को भी नहीं. लोगो ने बताया कि दोनों बच्चे इधर उधर से कूड़ा करकट उठाकर अपना गुजारा करते थे.
कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मामले की छानबीन चल रही है. अभी तक ट्रक और चालक की कोई खबर नहीं मिल पायी है. उन्होंने भरोसा जताया कि जिस ट्रक से यह घटना घटी है इसमें शामिल लोगों को जल्द पकड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों शव लावारिस है और इनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. साथ ही वृज कुमार ने बताया कि एसडीओ को आवेदन के द्वारा इस घटना की जानकारी दी जायेगी और उनके आदेशानुसार लावारिश शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.