रांची: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश कमेटी की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रांची स्थित प्रेस भवन में संपन्न हुई. कान्फ्रेंस में झारखंड पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल, बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली मौजूद थे. जिसमें सभी दलों के लोगों ने अपनी-अपनी सीट की उम्मीदवारी तय कर घोषणा की. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश ने 18 सीट, झारखंड पार्टी 16 सीट, राष्ट्रीय समानता दल 7 सीट और बहुजन मुक्ति पार्टी 06 सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
लीग ने गांडे विधानसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली, मांडू विधानसभा सीट से अब्दुल कैयूम अंसारी, हटिया विधानसभा सीट से मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, इचागढ़ विधानसभा सीट से अशरफ हुसैन, डालटनगंज विधानसभा सीट से इमामुद्दीन खान, रांची विधानसभा सीट से शहज़ादी खातून, मधुपूर विधानसभा सीट से ठाकुर अलोक सिंह, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से मंज़र खान और बाकी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा समय पर कर दी जाएगी.
वहीं राष्ट्रीय समानता दल से विश्रामपूर विधानसभा सीट से मधेशर मेहता, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से अशोक मेहता के नाम की घोषणा की गई है. इसके अलावा झापा और बहुजन मुक्ति पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर देगी.
आज के इस प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से लीग के प्रदेश महाचिव साजिद आलम, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, मो० शहाबुद्दीन, तबरेज़ अख्तर, मो० नौशाद, इरशाद रहमान ने अपना पूरा सहयोग दिया. साथ ही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मो० शहाबुद्दीन मौजूद थे.