गुमला: कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में रांची विश्वविद्यालय रांची के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा जी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के पश्चात छात्र नेताओं ने कॉलेज की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इन समस्याओं के समाधान हेतु जल्द से जल्द प्रयास किए जाने की गुहार लगाई.
कॉलेज की मुख्य समस्याएं
1. पुस्तकालय की समस्या हेतु पुस्तकों की व्यवस्था करने के संबंध में.
2. सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से रिजल्ट में हो रही देरी एवं छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं इसके समाधान के लिए.
3. कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए खेल सामग्री की उचित व्यवस्था.
4. कार्तिक उरांव कॉलेज की अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय पानी बिजली कमरे इत्यादि.
5. विज्ञान संकाय में प्रयोग के लिए प्रैक्टिकल वस्तुओं की व्यवस्था इत्यादि समस्याओं को छात्र नेताओं ने रखा एवं बीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या के समाधान हेतु उचित प्रयास किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री देवेंद्र लाल उरांव, पूर्व रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष कुणाल शर्मा, विभाग संयोजक अनिल साहू, पूर्व छात्र संघ उपसचिव परीक्षित कुमार भगत, पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव रोहित कुमार सिंह, अनामिका कुमारी, धीरज कुमार इत्यादि मौजूद थे.