शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की तबीयत खराब हो गई है. सीने में दर्द होने के कारण उन्हें मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल में दर्द होने के कारण उनकी एंजियोग्राफी हो रही है. लीलावती अस्पताल में डॉ. मेथ्यु या डॉ. मेनन उनकी एंजियोग्राफी करेंगे, जिसके बाद डॉक्टर उनके इलाज के बारें में तय करेंगे. संजय राउत के भाई शिवसेना विधायक सुनील राउत का कहना है कि यह एक रूटीन चेक अप है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि संजय कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है. ऐसे में शिवसेना के इस बड़े नेता की सेहत खराब होना पार्टी के लिए चिंता का विषय है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बीच पार्टी के नेता संजय राउत ने सोमवार को ही कहा था कि अगर रास्ते की परवाह की तो मंजिल बुरा मान जाएगी.
ऐसे में संजय राउत की यह टिप्पणी तब सामने आई जब एक दिन पहले भाजपा ने ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी और उसने शिवसेना पर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राजग को मिले जनादेश का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया है.
वहीं सीएम के पद को लेकर बीजेपी के साथ चल रही तनातनी के बीच शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस से बातचीत करने की कोशिश में जुटी हुई है.