पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार जिले के चंदवा थाना के चोरझारिया घाटी में आज एक अजगर सांप दिखाई दिया. जिसको देखने के लिये ग्रामीणों की काफी भीड़ हो गई. लोग देखने को काफी उत्साहित हो रहे थे.
वहीं रेंजर को खबर कर दिया गया है पर कोई भी वन विभाग का पदाधिकारी नहीं ले गया. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया.
ज्ञात हो कि यह सांप आज सुबह ग्रामीण जब बकरी चराने निकले थे, तभी इनकी नजर रेलवे पटरी के किनारे झाड़ी पर पड़ी. जहां एक अजगर सांप पड़ा हुआ था.
वहीं इसको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ हो गई. जब विभाग सांप को लेने नहीं आये तो ग्रामीणों ने सांप को रस्सी से बांध कर रोड में लाकर रख दिया.