रांची: आजसू पार्टी द्वारा अपने बलबूते चुनाव मैदान में उतरने का इरादा जाहिर करने के साथ ही टिकट से वंचित कई राजनीतिक दिग्गजों ने पार्टी का दामन थामने का निर्णय लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, पूर्व मंत्री और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल होने वाले गिरिनाथ सिंह, भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर, झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर, पूर्व विधायक व भाजपा नेता अनंत प्रताप देव समेत आधा दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रा के दिग्गज नेता मंगलवार को रांची में आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
बताया गया है कि आजसू पार्टी प्रदीप बलमुचू को घाटशिला से, गिरिनाथ सिंह को गढ़वा, राधाकृष्ण किशोर को छत्तरपुर से, अनंत प्रताप देव को भवनाथपुर से, कद्दावर युवा नेता लाल सूरज को पांकी से, अकील अख्तर को पाकुड़ से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा कर सकती है.
इसके अलावा भी संतालपरगना प्रमंडल और छोटानागपुर के कई नेता आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है. हालांकि अभी मुख्य रूप से आजसू पार्टी की ओर से पहले और दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है.