रांची(बुंडू): मधुकमा गांव में जवान बेटा समल मुंडा ने आपसी रंजिश में पिता बुदू मुंडा की हत्या कर दी. रात में खाना खाने के पश्चात जमीन बंटवारा के विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीट कर पिता की हत्या की.
ग्रामीणों की सूचना के बाद बुंडू थाना पुलिस मधुकमा गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. मृतक के दो बेटे हैं आरोपी पुत्र बड़ा है और एक छोटा बेटा बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है. घर मे अक्सर जमीन बंटवारे को लेकर आरोपी समल मुंडा की पिता से लड़ाई होती रहती थी. कल रात में भी खाना खाने के बाद विवाद हुआ और समल मुंडा पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी. बुंडू पुलिस ने आरोपी समल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है.