उत्तर प्रदेश के खनन घोटाले में ED ने 11 अफसरों पर केस दर्ज किया है. सीबीआई पहले भी इस मामले कई अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर छापेमारी कर चुकी है. ED ने भी अब सहारनपुर के पूर्व DM पवन कुमार, अजय सिंह पर केस दर्ज किया. उत्तर प्रदेश के 4 जिलों के 8 IAS अफसरों पर ED का शिकंजा. IAS अफ़सरो का नाम जिन पर मुकदमा दर्ज हुई है. IAS बी चंद्रकला, पूर्व DM हमीरपुर IAS अभय सिंह, पूर्व DM फतेहपुर IAS विवेक, पूर्व DM देवरिया IAS देवी शरण उपाध्याय, पूर्व ADM देवरिया IAS संतोष राय, पूर्व विशेष सचिव खनन IAS जीवेश नंदन, पूर्व प्रमुख सचिव खनन है.
ईडी ने सीबीआई की एफआइआर को आधार बनाकर मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है. ईडी इससे पूर्व हमीरपुर, फतेहपुर व देवरिया समेत अन्य जिलों में हुए खनन घोटालों के मामलों में भी केस दर्ज कर चुकी है. प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. जिन आईएएस अफ़सरो पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें हमीरपुर की पूर्व डीएम बी चंद्रकला, फतेहपुर के पूर्व डीएम अभय सिंह, देवरिया के पूर्व डीएम विवेक, देवरिया के पूर्व एडीएम देवी शरण उपाध्याय, पूर्व विशेष खनन सचिव संतोष कुमार राय और पूर्व प्रमुख खनन सचिव जीवेश नंदन शामिल हैं. इसके अलावा इस मामले में सहारनपुर के पूर्व डीएम पवन कुमार और अजय सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है.
सपा शासनकाल में हुए खनन घोटाले के मामले में सीबीआई लंबे समय से छानबीन कर रही है. सहारनपुर खनन घोटाले के मामले में दिल्ली सीबीआई ने 30 सितंबर को सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार सिंह व पवन कुमार तथा पूर्व एमएलसी हाजी मु.इकबाल के बेटे मुहम्मद वाजिद समेत 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर एक अक्टूबर को उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी।.सीबीआई ने सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार के लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवास से 15 लाख रुपये व दो भूखंडों के कागजात भी बरामद किए थे. ईडी ने अपने केस में दोनों आइएएस अधिकारी समेत सभी 12 आरोपितों के नाम शामिल किए हैं.