बोकारो: आजसू पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक को चंदनकियारी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक चंदनकियारी पहुंचे.
चन्दनकियारी पहुंचने के क्रम में पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक का रामडीह, चमसोबाद, खामारबेन्दी, मामरकुदर, हरिलागोड़ा, हरिडीह, तियाड़ा, साबड़ा, चन्द्रा, रामडीह, करकट्टा, बारकामा एवं चन्दनकियारी चौक पर कार्यकर्ता और चंदनकियारी वासियों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने चंदनकियारी विधानसभा के लोगों का प्यार, स्नेह और अपार समर्थन के लिए आभार प्रकट किया तथा आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुदेश कुमार महतो को कृतज्ञता व्यक्त किया.
यह चुनाव जनता को समर्पित करते हुए पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर राष्ट्रीय मानक पर पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हूं.
रजक ने कहा कि जनता की भावना को ठेस पहुंचाने वाला तथा जन विरोधी निर्णय लेने वाले जनप्रतिनिधि को चंदनकियारी की जनता खारिज कर चुकी है. चंदनकियारी को नया चंदनकियारी बनाने के लिए, सामाजिक सौहार्द और सामूहिक एकता तथा एकजुटता स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ुंगा.
इसके पूर्व आजसू पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने रामडीह मोड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
साथ ही शहीद चौक चंदनकियारी में टिकैत उमराव सिंह, शहीद शेख भिखारी एवं बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात बाईपास रोड चंदनकियारी स्थित हरदयाल शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, केन्द्रीय सचिव बधन शर्मा, तपन सिंह चौधरी, भोलानाथ गोप, सुभाष शेखर, राजेश महतो, राजेश भगत, बाटुल राय, दामोदर महतो, प्रकाश शर्मा, गणेश महतो, परशुराम महतो, किरण मांझी, नरेश महतो, उत्तम दास, ग्यास आंसरी, शिबू महतो, हानिफ आंसरी, रामप्रसाद माहथा, जवाहर महतो, शरत टुडू, दिनेश मोदी, कमल गोरांई, सपन महतो, बासुकीनाथ माहथा, नरेश रजवार, राजा रंजन सहिस, मथुर गोप, तपन शर्मा, राजीव रंजन झा, वृंदावन रजवार, मनोज माहथा, मूकेश बाउरी, राजेश बाउरी, मानिक माहथा, देवेन्द्र महतो, मंटु लाल महतो, विकास सिंह, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.