रांची: डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह में एसएसपी अनीश गुप्ता के तरफ से पुलिस लाइन का पहला चादरपोशी किया गया.
पुलिस लाइन की चादर का स्वागत दरगाह कमेटी के सदर हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारुख एवं तमाम ओहदेदार द्वारा किया गया.
जिसमें मुख्य रुप से राम अवतार सिंह, पंकज कुमार, सदर इंस्पेक्टर असीत कुमार, कृष्ण उरांव, संजय कुमार पासवान, इमरान अहमद कादरी, धनी राम मांझी, अरविंद कुमार यादव, जहीर आलम, सुरपति पासवान, मुन्ना मंगल के द्वारा चादर चढ़ाया गया.
हजरत रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के तरफ से मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
मुख्यमंत्री चादरपोशी करने के लिए 17 नवंबर को रात्रि 9:00 बजे आएंगे. मुलाकात करने वाले में कमेटी के सहायक आसिफ अली, सदर हाजी गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारुख, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन शामिल हैं.