जमशेदपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की ओर से जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बूथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां क्षेत्र के विधायक सह मंत्री रामचंद्र सहिस ने इस बैठक में शिरकत की. इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के लोग व कार्यकर्ता मौजूद थे. सर्वप्रथम तीसरी बार जुगसलाई विधानसभा से आजसू पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाने पर उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि जुगसलाई क्षेत्र की जनता ने उनको दो बार मौका दिया ताकि वे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर पाए.
इस बार पार्टी ने उन्हें तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है जिसका फैसला जनता की अदालत में होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं ने जिस तरह से 2009 और 2014 में उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया ठीक उसी तरह एक बार फिर क्षेत्र की जनता उनके साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि 16 नवंबर को नामांकन वाले दिन उनके साथ खड़ा होकर उन्हें एकबार फिर प्रतिनिधित्व का मौका दे.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन नहीं होने की स्थिति में उन्होंने कहा कि राजनीति एक बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा पूरे जुगसलाई में संगठन एक मजबूत स्थिति में है. इन 10 वर्षों में क्षेत्र की जनता के साथ वे हमेशा खड़े रहे और आगे भी वे खड़े रहेंगे. पूरा विश्वास है की जनता तीसरी बार भी उन्हें जीता कर झारखंड विधानसभा भेजने का कार्य करेगी.