हरियाणा: सोनीपत में नेशनल हाईवे नंबर एक पर दिल्ली जा रही वोल्वो बस पलट गई. हादसे में दो सवारियों की जान चली गई, वहीं 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है. हादसा बिस्वा मिल चौक के पास हुआ. बस अमृतसर से चली थी कि सोनीपत पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई.
वहीं मृतक महिला सवारियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घटना आज तड़के साढ़े पांच बजे की है. राहगीरों ने ही पुलिस को हादसे की जानकारी दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया. जहां से गम्भीर रूप से घायल लोगों को रोहतक व खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर से प्रिंस टूर एंड ट्रेवल की वॉल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. जब वह सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर बिस्वा मिल चौक पर पहुंची तो उसकी रफ्तार ज्यादा थी, जिस वजह से बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई.