ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व विधायक अकील अख्तर समेत पार्टी के चार नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कार्यालय आदेश के जरिये केंद्रीय सचिव अकील अख्तर, केंद्रीय सदस्य (गुमला) सरोज लकड़ा हेमरोम, केंद्रीय सदस्य (देवघर) निर्मला भारती, लोहरदगा के जिला सचिव रंथु उरांव को सभी सांगठनिक पदों से मुक्त करते हुए झामुमो की केंद्रीय सदस्यता समाप्त कर दिया है.
उन्होंने इस संबंध में पाकुड़, साहेबगंज, गुमला, लोहरदगा औऱ देवघर के जिला अध्यक्ष और जिला सचिवों को इस संबंध में सूचना भी दे दिया है.
उन्होंने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व के विपरीत इन नेताओं ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शिरकत की. यह अनुशासनहीनता को प्रमाणित कर रहा है.
पार्टी को इनकी गतिविधियों की जानकारी सोसल मीडिया से पता चली, जो गंभीर मामला है. यहां यह बताते चलें कि पूर्व विधायक अकील अख्तर ने बुधवार को रांची में आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.