चैनपुर: स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने चैनपुर के सुदूर्वर्ती क्षेत्र कटकाही बाजार में अपने कर्मचारियों के संग विशेष मतदाता जागरुकता अभियान चलाया.
सर्वप्रथम पूरे बाजार के दुकानदारों के बीच प्लास्टिक छोड़िए, वोट से जुड़िए. इस बार “प्लास्टिक का क्लीन स्वीप करेगा गुमला” कार्यक्रम चला कर कागज की थैली का वितरण किया गया और सभी मतदाताओं को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया.
जिसके बाद “आपका मतदान, लोकतंत्र की जान” के तहत प्रखण्ड के कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता संबंधित पोषाक पहनकर पूरे बाजार में लोगों का मनोरंजन कराते हुए जागरुक किया गया, और पूरे बाजार में लोगों के बीच मतदाताओं को अपने मत के सही उपयोग संबंधित पर्ची व टॉफी का वितरण किया गया. वहीं, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग सही तरीके से कर इस बार विधानसभा चुनाव में सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील की और अपने सगे संबंधी व गांव मोहल्ले को भी इसकी जानकारी देने को कहा.
इस मौके पर मुख्य रुप से प्रमोद कुमार, सतीश खलखो, कमल तिर्की, विक्की कुमार, अमीत मौर्य, मेलप्रकाश, निपुन उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.