रांची: आज गोड्डा के पत्रकार ज्वाला मिश्रा के विरुद्ध अंचलाधिकारी द्वारा झूठे मुकदमे को मुख्यसचिव श्री डी के तिवारी के समक्ष संगठन की ओर से उठाया गया, मुख्यसचिव महोदय ने जांच कमिटी गठन कर आवयश्क कार्यवाई की बात कही।
Also Read This:- जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और बढ़ेगा राष्ट्रपति शासन,अमित शाह ने संसद में पेश किया प्रस्ताव
साथ ही वरिष्ठ पत्रकार बिनोद शरण, इफ़्तेख़ार हुसैन एंव श्रीनिवास को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहयोग के लिये संगठन की ओर से मांग की गयी।मुख्यसचिव महोदय ने त्वरित कार्यवाई का आदेश जारी किया है।