जितनारायण शर्मा,
गोड्डा: समाहरणालय स्थित अपने कक्ष मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी ने विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के साथ में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियों को उपायुक्त महोदया ने वज्रगृह को सदृढ़ करने, वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे समुचित व्यवस्था, पोस्टल बैलेट हेतु फार्म 12डी की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार वाहन की उपलब्धता, विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण, ईवीएम, वीवीपैट का रैन्डेमाईजेशन की पूर्व तैयारियां, सी-विजिल से प्राप्त मामलों के निष्पादन के लिए शिकायत निवारण प्रणाली सक्रिय करने को निर्देश दिया.
महोदया ने सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायत निर्वहन प्रणाली के साथ नियंत्रण कक्ष में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए और साथ ही चुनाव को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बूथ एप के प्रयोग की बात कही. साथ ही सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों व दायित्वों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया.
मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.