एक बार फिर से दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई है दिल्ली समेत पूरे NCR में प्रदूषण का स्तर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक और बढ़ सकता है. इसी वजह से एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से आज और कल यानी 14 और 15 नवंबर तक सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर भी प्रतिबंध को 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अगले आदेश तक दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाको में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली की हवा की क्वालिटी आगे भी खराब रही तो ऑड-ईवन योजना को आगे भी जारी रखा जा सकता है. दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ने के बाद बीते हफ्ते कुछ राहत जरूर मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर से दल्ली की हवा इमरजेंसी के स्तर को पार कर गई है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में स्थिति और बिगड़ सकती है.
इसकी मुख्य वजह पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई जाने वाली पराली बताई जा रही है. जिसके धुएं के साथ हवा की बदली दिशा भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मैसम विभाग के अधिकारियों की माने तो जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भी देश की राजधानी दिल्ली समेत आस-पास का पूरा इलाका गैस चैंबर बन गया है. मौसम विभाग की के अनुसार नवंबर में दूसरी बार दिल्ली में इमरजेंसी के हालात बन गए हैं.