जामताड़ा: एस जी एस वाई सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में सी- विजिल ऐप एवं विजिल एप एवं व्यय को लेकर प्रशिक्षण से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा की जाने वाली व्यय राशि का लेखा जोखा पर नजर रखना जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण कार्य होगा. इसके लिए जिले में एसएसटी, बीएसटी एवं एसएसटी टीम का गठन किया गया है. जिसकी सहायता से व्यय संबंधित कार्य किए जाएंगे. दिनांक- 26/11/2019 को कर्नाटक से व्यय अधिकारी जामताड़ा जिले में आकर कार्य का अवलोकन करेंगे.
उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार व्यय कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वो का निर्वहन सावधानी पूर्वक करें. उपायुक्त ने यह भी कहा है कि वीएसटी को वाहन के लिए तेल उपलब्ध कराया जाएगा.
निर्वाचन कोषांग के वरीय अधिकारी रामवृक्ष महतो ने चुनाव आयोग के निर्देशो एवं अधिसूचना के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि एफएसटी के कार्य को आरंभ किया जाये और समय पर रिपोर्ट भेजा जाये. एसएसटी को सक्रिय होने का निर्देश दिया गया. इसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जाएगी. साथ ही यह भी बताया गया कि एक अभ्यार्थी 28 लाख से अधिक राशि खर्च नहीं कर सकता है. डीआरडीए निदेशक ने निर्वाचन से संबंधित वैध एवं अवैध खर्चों के बारे में जानकारी दी.
अपर समाहर्ता सह मीडिया/कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कोषांगो के अधिकारी एवं कर्मियों को आपस में समन्वय बनाकर आने वाले शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें.
जिला कोषागार सह व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रौशन ने निर्देश दिया है कि वीएसटी रैली, जनसभा, जुलूस, जनसंवाद आदि कार्यक्रमों का वॉइस मोड में वीडियो बनाकर सीडी के माध्यम से रिपोर्ट देंगे. जिला कोषागार पदाधिकारी ने कहा है कि एफएसटी के द्वारा प्रतिदिन चार रिपोर्ट भेजना है और साथ ही एफएसटी के कार्यों को विस्तृत में बताया गया. जिला कोषागार पदाधिकारी ने कहा कि महिला पुलिस की उपस्थिति में ही महिला के पर्स की जांच की जा सकती है अथवा महिला पुलिस की अनुपस्थिति में कोई भी महिला के पर्स की जांच नहीं कर सकता.
डीआईओ अभय परासर के द्वारा मोबाइल ऐप सी- विजिल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. डीआईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सी- विजिल ऐप को लांच किया है. जिस पर आचार संहिता का उल्लंघन करने से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने पर 100 मिनट के अंतराल में कार्रवाई की जाएगी. डीआईओ ने फएसटी को निर्धारित समय 100 मिनट में कैसे कार्य को पूर्ण करना है उसके प्रक्रिया को विस्तृत में जानकारी दी गई. उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव के दौरान उनके अधिकारों, कर्तव्यों, सावधानियो से अवगत कराया गया.