संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 151 विभिन्न पदों पर नियुक्ति निकाली है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रों को इस- upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है.
पदों का विवरण
ट्रेडमार्क और भौगोलिक संकेतों के परीक्षक- 65
विशेषज्ञ ग्रेड 111 असिस्टेंट प्रोफेसर (जैव रसायन)- 12
विशेषज्ञ ग्रेड 111 असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी)- 13
विशेषज्ञ ग्रेड 111 असिस्टेंट प्रोफेसर (परमाणु चिकित्सा)- 5
विशेषज्ञ ग्रेड 111 असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स )- 18
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इस upsconline.nic.in पर जाएं
इसके बाद फीस का भुगतान करें
यूपीएससी हर साल देश में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए सिविल सर्विस का एग्जाम कंडक्ट करती है. तीन चरणों में पूरी होने वाली इस परीक्षा में लाखों छात्र अप्लाई करते हैं. छात्रों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस और इसके बाद इंटरव्यू में अंकों के आधार पर होता है.
इसमें प्रारंभिक परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होता है और मेरिट मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है. मेंस परीक्षा 1750 और इंटरव्यू 275 नंबर का होता है.