नई दिल्ली 28 जून: उत्तर प्रदेश के संभल में ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानने के बाद आपको अक्षय कुमार और अनुपम खेर की फिल्म ‘स्पेशल-26’ याद आ जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक 21 लोग तीन लग्जरी गाड़ियों में बैठकर धामपुर स्थित असमोली की डीसीएम शुगर मील का मामला। शुगर मिल पर छापा मारने पहुंच गए। इनका जलवा देखकर किसी ने रोका भी नहीं और ये सभी अंदर घुस गए। इन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। जब वे डिस्टरली यूनिट में पहुंचे तो वहां पर एथेनॉल की लोडिंग चल रही थी। बिना किसी से अनुमति के 2 लोग मोबाइल से वीडियोग्राफी करने लगे। मिल परिसर में ही एक्साइज विभाग का कार्यालय है और वहां पर सहायक आयुक्त बैठे थे।
Also Read This:- भारत को हराने वाली टीम विश्व कप जीतेगी : वॉन
उन्होंने वीडियोग्राफी करने वाले युवाओं को तलब किया। जब सहायक कमिश्नर ने पूछताछ की तो वह कतराने लगे और भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान 16 आरोपियों को सुरक्षा गार्डों ने किसानों के साथ मिलकर पकड़ लिया। जबकि 6 लोग एक गाड़ी में सवार होकर भाग निकले।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो पहले उन लोगों ने खुद को एक्साइज और सीबीआई अधिकारी बताया इनमें से 2 अधिकारी होने का रौब भी झाड़ रहे थे। लेकिन मिल के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को थाने ले आई। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में सभी की पोल पट्टी खुल गई। यह पूरा मामला फिल्म स्पेशल 26 की स्टोरी से कम नहीं है। वहीं खबर फैलते ही पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है।
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पहले इन 21 फर्जी लोगों ने किस तरह से मिल में घेराबंदी की और वहां के कर्मचारियों को बंधक बना रखा है।
credit india tv