ब्यूरो चीफ
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि यदि गठबंधन की सरकार बनी, तो उनके द्वारा बंद किये गये 14 हजार सरकारी स्कूल को फिर शुरू कराया जायेगा.
उन्होंने बाल दिवस के मौके पर प्रण लिया है और कहा है कि सरकारी स्कूलों को चालू करते हुए वहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा है कि हर सरकारी स्कूल में एक कंप्यूटर लैब खोला जायेगा और 14 हजार से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की जायेगी. उन्होंने कहा है कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में अंगरेजी शिक्षा को और बढ़ावा दिया जायेगा. मिशन गुणवत्ता कार्यक्रम शुरू कर एक साल के अंदर सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर बनाया जायेगा. उन्होंने नारा दिया है कि पढ़ेगा झारखंड, तभी बढ़ेगा झारखंड और तभी बढ़ेगा देश.
बाल दिवस के मौके पर उन्होंने कहा है कि बच्चे झारखंड ही नहीं बल्कि देश का भविष्य हैं. बच्चों को उसका भविष्य दें और उनके सपनों को पंख देने की आवश्यकता है. यह तभी संभव है, जब बंद विद्यालयों को खोला जायेगा और वहां पढ़ाने के लिए शिक्षक मिलेंगे. गुणवत्तापूर्वक शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ ही झारखंड का भाग्य संवरेगा.