यूपी में अवैध तमंचे बनाता और बेचता हैं. आज कुछ लोग उसके पास तमंचा खरीदने आने वाले हैं. इस सूचना पर एसटीएफ टीम ग्राम तिल्हापुर में उक्त ननका उर्फ गोरे उर्फ वीरेन्द्र पासी घर के पास पहुंच कर छिपकर देखा गया, तो ननका उर्फ गोरे पासी के दरवाजे पर चार आदमी आपस में बातचीत कर रहे थे. एक आदमी के हाथ में दो झोले थे. टीम के सभी सदस्य सुनियोजित तरीके से गिरफ्तारी के लिए आगे बढ़े. टीम को देखते ही चारों संदिग्ध व्यक्ति हड़बडी में इधर-उधर भागने लगे. टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए एक व्यक्ति को झोलो सहित गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन आरोपी संकरी गालियों और अनजान रास्ते का फायदा उठाकर फरार हो गये.
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम व पता सूरज यादव पुत्र हरीश चन्द्र यादव निवासी बेगम बाजार बम्हरौली थाना धूमनगंज प्रयागराज बताया है. पूछताछ पर आरोपी सूरज यादव ने बताया कि वह अपने साथी राज कुमार पासी निवासी ग्राम कोटिया थाना सराय आकिल जनपद कौशाम्बी के साथ महेन्द्र पासी निवासी तिल्हापुर को साथ लेकर तमंचे खरीदने के लिये ननका उर्फ गोरे पासी के पास आया था. ननका को पैसे दे दिये थे और माल लेने वाला ही था, कि इसी बीच में टीम को देखकर ननका अपने झोलों को मेरे हाथ में देकर भाग गया. घबराहट में मैं भाग नहीं पाया और पकड़ लिया गया. एसटीएफ की टीम ने 6 तमंचा, दो अर्द्ध निर्मित तमंचा व भारी मात्रा में असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल एसटीएफ टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.