धनबाद: झारखण्ड की राजनीति में टुंडी सीट की एहमियत किसी से छुपी नही है. इस बार 2019 की विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी ने भी इंट्री मार दी है. जी हां ओवैसी की पार्टी ए.आई.एम.आई.एम ने आज तोपचांची प्रखण्ड कमिटी के गठन और विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रखंड के सैंकड़ो ए.आई.एम.आई.एम कार्यकर्ताओ सहित समर्थकों ने भाग लिया.
बैठक के दौरान ए.आई.एम.आई.एम के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर टुंडी विधानसभा सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. साथ ही पार्टी की विस्तार को लेकर कमिटी का विधिवत गठन भी किया.
ए.आई.एम.आई.एम पार्टी टुंडी विधानसभा में पार्टी के गठन को लेकर गंभीर है जिसके तहत आज तोपचांची प्रखंड सहित पूरे टुंडी विधानसभा में पार्टी की विधिवत गठन की जा रही है.
साथ ही बताया कि ए आई एम आई एम टुंडी विधानसभा सीट पर नजर रखकर हर गतिविधियो को गंभीरता से देखते हुए पार्टी के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्य करेगी.
ए.आई.एम.आई.एम टुंडी से अपना उम्मीदवार भी उतारने के बारे में विचार विमर्स कर रही है. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. फिलहाल कुछ उम्मीदवारों की सूची उच्च पदाधिकारियों को भेजी जा रही है. टुंडी विधानसभा क्षेत्र में ए आई एम आई एम के हजारों लाखों समर्थक हैं और इससे ज्यादा समर्थकों ने हमारी पार्टी का दामन थामा है. हमारी पार्टी टुंडी विधानसभा के ग्रामीणों के विकास के लिए हर संभव कार्य करेगी.