हजारीबाग: जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा जयंती मनाया गया तत्पश्चात नवनियुक्त जिला कोंग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर आरसी प्रसाद मेहता का नागरिक अभिनंदन किया गया.
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर पाठक शामिल हुए. इस अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जय शंकर पाठक ने कहा कि अवधेश कुमार सिंह पार्टी में लंबे समय से सक्रिय होने, जनता में पहचान रखने वाले, टीम भावना से काम करने वाले, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने वाले पर प्रदेश कांग्रेस ने विश्वास व्यक्त किया, उससे हजारीबाग जिला अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर सी प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि देश आज महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है आपसी भाईचारा नफरत फैलाने वाले का अगर कोई मुंहतोड़ जवाब दे सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी है.
इस पार्टी में सभी को एक समान इज्जत और मान सम्मान मिलता है शर्त है कि वह बड़े दिल के साथ समर्पित होकर कार्य करें.
नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मुझे अपने पर गर्व होता है कि मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं, जो महान लोगों से जुड़ी रही है.
जिन्होंने देश को अंतरराष्ट्रीय दर्जा हासिल कराने में मदद की है जिसका दावा आज हम कर रहे हैं. पार्टी ने हमें जो जवाबदेही दी है आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
अभिनंदन समारोह को संबोधित करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, आबिद अंसारी, जवाहरलाल सिन्हा, जमुना यादव, पी सी मिश्रा, डॉ जमाल अहमद, विरेंद्र सिंह, लाल बिहारी सिंह, मनोज भगत, कुमारी बाखला,अजय गुप्ता, सुनील सिंह, राठौर रीतलाल, मंडल रविशंकर शर्मा, तारीख राजा, अनूप चौरसिया, दरोगा अंसारी, रंजीत यादव, दरुल होदा, चंद्रशेखर मिश्रा, अधिवक्ता शशि मोहन सिंह, राशीद खान, राम लखन सिंह, शारदा दुबे, रंजीत यादव, खलील अंसारी, तसव्वर अंसारी, रामसेवक सोनी, मिथिलेश दुबे, सरजू यादव, नरेश गुप्ता, मंसूर आलम, आफताब, अकील अहमद, अजीम खान, अधिवक्ता नसीम खान, दिलदार अंसारी, निर्मल साव, बाबर अंसारी, साजिद हुसैन आदि शामिल थे.