रांची: रांची समेत राज्यभर में डेंगू तेजी से फैल रहा है. स्थिति यह है कि रांची के रिम्स का आइसोलेशन वार्ड डेंगू मरीजों से भर गया है. वैसे तो हर साल ऐसी स्थिति देखने को मिलती है. लेकिन अंततः सुधार नहीं हो पाता, कहने को तो रांची का रिम्स झारखंड के सबसे बड़े अस्पतालों की गिनती में आता है. लेकिन यहां की लचर व्यवस्था किसी को नहीं दिखती.
खासकर डेंगू पेशेंट की बात करें तो यहां सभी सीटें फुल हो चुकी है. कई बार ऐसी स्थिति देखने को मिलती है कि पेशेंट को जमीन में रखकर इलाज करना पड़ता है. डेंगू वार्ड में कुल 36 बेड है .सभी बेड फुल हो चुके हैं. पीड़ितों में शहर के नाला रोड, सेंट्रल स्ट्रीट, हिंदपीढ़ी, पुरानी रांची के 8 लोग शामिल हैं.
अगर हम पिछले 5 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो 10 तारिख को 9, 11 को 6, 12 को 5, 13 को 11, 14 को 2 पेशेंट भर्ती हुए है.
अबतक पूरे झारखंड में कुल 320 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में रिम्स प्रशासन और सरकार क्या संज्ञान लेती है.