परीक्षार्थियों को अब आरक्षित बर्थ नहीं मिलने के कारण परेशान होकर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचना पड़ेगा। परीक्षा के दौरान रेलवे स्पेशल ट्रेन तो चलाएगी ही साथ ही कुछ ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा के तहत उन्हें बर्थ भी मुहैया कराएगा।
परीक्षा केंद्र पर छात्रों को पहुंचने में बेहद परेशानी होती है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि छात्रों को दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाने के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़ कर यात्रा करने की मजबूरी होती है। जान की परवाह किए बगैर उन्हें यह दूरी तय करनी पड़ती है। इसे ही देखते हुए रेलवे ने 15 से 45 साल के बेरोजगार युवकों के लिए रेलवे ने विशेष योजना तैयार की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दो रूट पर इमरेजेंसी कोटा के तहत बर्थ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
इनमें दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेन शामिल है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 12247/12248 निजामुदद्दीन-बांद्रा टर्मिनस-निजामुदद्दीन और ट्रेन संख्या 12249/12250 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा में पृथक युवा कोटा को चिन्हित किया गया है।
हावड़ा से अगर छात्रों को परीक्षा देने के लिए नई दिल्ली आना हो या इस रूट पर अन्य स्टेशन पर जाना हो तो वह रेलवे अधिकारियों से मिलकर कन्फर्म बर्थ के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए मिले एडमिट कार्ड को दिखाना होगा।
हालांकि इन दोनों रूट पर यात्रियों की संख्या इतनी अधिक होती है ट्रेन बराबर फुल रहता है। ऐसे ही परीक्षार्थियों की तादाद के सामने रेलवे की तैयारी बौनी साबित होती है। स्पेशल ट्रेन भी सभी अभियार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में विफल साबित होती है। लिहाजा कुछ खास ट्रेनों में भी इमरजेंसी कोटा के तहत बर्थ मिलना मुश्किल ही है।