ब्यूरो चीफ,
रांची: पहले चरण के 13 विधानसभा सीटों के लिए होनेवाले मतदान को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. देर शाम तक छह विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच में 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया.
सबसे अधिक डालटनगंज में सात पर्चे रद्द किये गये. इसके बाद लोहरदगा सीट के लिए तीन पर्चे रद्द किये गये.
पलामू प्रमंडल की पांच विधानसभा सीटों के लिए अब मैदान में 79 उम्मीदवार बचे हुए हैं, जबकि लोहरदगा में 13 प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं.
समाचार लिखे जाने तक लातेहार, चतरा, गुमला, विशुनपुर, मनिका, गढ़वा सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच का नतीजा नहीं मिल पाया था.
जानकारी के अनुसार डालटनगंज में अब 15 प्रत्याशी चुनावी समर में भाग्य आजमायेंगे. विश्रामपुर सीट से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ. अब यहां 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
हुसैनाबाद में दो पर्चे रद्द होने के बाद 23 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. छतरपुर में दो प्रत्याशियों का पर्चा रद्द किया गया. अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
पांकी में एक पर्चा रद्द होने के बाद 16 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमायेंगे. कल तक गढ़वा में 19, बिशुनपुर में 12, गुमला में 14, चतरा में 10, मनिका में 13 और लातेहार में 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था.
पहले चरण में सभी संबंधित जिला निर्वाची पदाधिकारियों के पास कुल 227 उम्मीदवारों का नामांकन हुआ था.