रांची: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जारी 15 उम्मीदवारों की सूची में भी एक विधायक का टिकट कट गया है, वहीं मंत्री सरयू राय के टिकट को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. जबकि मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर कुमार बाउरी और स्पीकर दिनेश उरांव को टिकट मिल गया है.
भाजपा ने मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर की जगह इस बार देवकुमार धाम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एक चर्चित स्कैंडल के समाने आने के बावजूद बोकारो से भाजपा ने विधायक विरंची नारायण को ही टिकट दिया है.
जबकि खूंटी से मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पांचवीं बार चुनाव मैदान में होंगे, हालांकि एक केंद्रीय नेता ने उनके नाम पर आपत्ति जतायी थी. चंदनकियारी विधानसभा सीट को लेकर आजसू पार्टी के साथ खासा विवाद था, लेकिन पार्टी ने मंत्री अमर कुमार बाउरी को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वर्ष 2014 में बाउरी झाविमो टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गये थे.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के टिकट को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था, वहां से कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अरूण उरांव को उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये.
खरसावां विधानसभा सीट से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने यहां से जवाहर वानरा को उम्मीदवार बनाया है.