वायु प्रदूषण से जूझ रहे लखनऊ समेत प्रदेश के 15 शहरों को नए साल में नई सीएनजी सिटी बसों का तोहफा मिलने जा रहा है. इन 15 शहरों में 8 शहर ऐसे हैं जहां पहली बार पिंक कलर की सीएनजी सिटी बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. नई बसों के आने के बाद खटारा बसों को सड़कों पर से हटा दिया जाएगा. शासन स्तर पर इस की पूरी तैयारी हो चुकी है, बस सरकार से मंजूरी मिलने की देर है. सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव के तहत 7 शहरों में पहले चल रहीं करीब 1310 सीएनजी बसों को रिटायर किया जाएगा, यह अब खस्ताहाल में पहुंच चुकी हैं. नगर विकास विभाग ने इन बसों को खटारा घोषित कर दिया है. नई बसें आने के बाद इन खटारा बसों को नीलाम कर दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद निजी ऑपरेटरों के लिए टेंडर निकाले जाएंगे. दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर लेने वाली कंपनी को 90 दिन के भीतर बसों की सप्लाई भी करनी होगी.
सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव में लखनऊ और गाजियाबाद में 200, कानपुर 150, वाराणसी 150, प्रयागराज 150, मेरठ 150, आगरा 100, मथुरा 100, मुरादाबाद 75 और अयोध्या, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, झांसी, बरेली में 50-50 नई सीएनजी बसें चलाने की तैयारी की गयी है. अयोध्या में पहली बार नई सीएनजी सिटी बसें चलाई जाएंगी.