गोड्डा: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में एक वृहद आकलन एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए महागामा अनुमंडल के सभी 80 सेक्टर के दंडाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी के साथ बिंदुवार समीक्षा की गई.
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अंतिम रूप से निर्देश दिया गया की मतदान के 1 दिन पूर्व पोलिंग पार्टी के डिस्पैच से लेकर मतदान के बाद ईवीएम सील होने तक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों के लिए 100% जिम्मेवार होंगे और उनके द्वारा मोबाइल ऑफ पाए जाने पर या कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर कठोर दंड के भागी बनेंगे.
सभी थाना प्रभारियों और प्रखंड के पदाधिकारियों को आचार संहिता के मामलों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं अगले 10 दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
बोआरीजोर के पहाड़ों पर अवस्थित मतदान केंद्रों के लिए बनाए गए कलस्टर पॉइंट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर को दिया गया.
पूरे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्र से आने वाले केंद्रीय बलों और राज्य के जिला पुलिस बल के ठहराव के लिए महत्वपूर्ण भवनों का चयन करते हुए उसके शौचालय, बिजली, पानी आदि की संपूर्ण आकलन 24 घंटे के अंदर बनाते हुए जिला को सौंपने का निर्देश दिया गया.
लाइसेंस प्राप्त सभी तरह की दुकानों में 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया जिसके अनुपालन के अभाव में उन पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
सीमावर्ती राज्य से उठने वाले सभी क्षेत्र में लगाए गए चेकनाका पर तीनों पाली में पुलिस बल की उपस्थिति के साथ सभी कर्मियों को सचेत एवं चौकस रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.
अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन सहित अन्य कार्रवाई की जाएंगी. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त गोड्डा सुनील कुमार, अनुमंडल अधिकारी हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं सभी 80 सेक्टर दंडाधिकारी उपस्थित थे.