सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: विकास महतो, पिता-श्यामलाल महतो ग्राम-टोडो, थाना-बिन्दापाथर जिला-जामताड़ा के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया था. जो कि प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला है.
इस संबंध में उपायुक्त, जामताड़ा गणेश कुमार ने मामले को संज्ञान में आने पर संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. जांच के बाद के बाद दंडाधिकारी देव मुर्मू के द्वारा बिंदापत्थर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि
जामताड़ा जिला प्रशासन के द्वारा आदर्श आचार संहिता के मानक तय किये गये हैं, किसी भी राजनीतिक दल या उनके प्रतिनिधि द्वारा चुनाव संबंधी किये गये कार्य का सख्ती से माॅनिटरिंग किया जा रहा है.
नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है.
किसी भी पार्टी, प्रत्याशी या समर्थकों को रैली या जुलूस निकालने या चुनावी सभा करने के पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.