गुमला: शहर से पांच किलोमीटर दूर खटवा नदी के समीप गुरुवार करीब साढ़े सात बजे रात सड़क हादसे में प्रभात खबर के पत्रकार अंकित चौरसिया के छोटे भाई गोपी चौरसिया की मौत हो गयी जबकि उसका साथी राजा हादसे में घायल है. घायल का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि गोपी अपने दोस्त राजा के साथ टोटो की ओर से गुमला आ रहा था, तभी खटवा नदी के समीप अज्ञात गाड़ी ने जोरदार धक्का मार कर भाग गया. करीब आधे घंटे तक गोपी और उसका उसके घायल साथी सड़क पर रहे. गुमला थाना की पीसीआर गाड़ी जब गस्ती में पहुंची. तब उसकी नजर सड़क के किनारे दो युवकों के ऊपर पड़ी.
गोपी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने गोपी व उसके साथी को गाड़ी में बैठाकर थाना लायी. जहां मृतक की पहचान गोपी के रूप में की गयी.गोपी की मौत की सूचना के बाद गुमला सदर अस्पताल में मृतक के दोस्तों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं गोपी के दोस्त भी रो रहे था. गुमला सदर अस्पताल का पूरा माहौल मार्मिक बना हुआ था.
इधर गोपी की मौत पर गुमला के कई पत्रकार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए इस मार्मिक घटना पर शोक व्यक्त किया. कुछ वार्ड पार्षद, चेंबर के लोग सहित गुमला के कई प्रबुद्ध लोग पहुंचकर मृतक के परिजनों का ढाढस बंधाया. मिसिर कुजूर, दिनेश साहू, संदीप सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे.