मुंबई: भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 333 अंको की बढ़त के साथ 40,619 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 11,950 के पार है. निफ्टी 87 अंको चढ़कर 11,959 पर कारोबार कर रहा है. छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे की मजबूत के साथ 71.80 के स्तर पर खुला. वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.97 के स्तर पर बंद हुआ था.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत देखनो को मिली है. सेंसेक्स 0.37 परसेंट यानी 145 प्वाइंट की बढ़त के साथ 40,433.74 के स्तरों पर खुला है. वहीं निफ्टी भी 0.32 परसेंट तेजी के साथ 11,910 के आसपास कामकाज कर रहा है.
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़ कर बंद हुआ. सेंसेक्स 170.42 प्वाइंट चढ़ कर 40286.48 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 30 प्वाइंट चढ़ कर 11870.50 पर बंद हुआ. 1002 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई जबकि 1490 शेयरों के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई. 163 शेयरों के दाम में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. आईसीआईआई बैंक, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई. वहीं भारती इन्फ्राटेल, इंडसइंड बैंक और जी एंटरटेनमेंट के शेयर टॉप लूजर रहे.