डुमरी: शुक्रवार की सुबह निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मोड़ के समीप नदी पर बने पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरते हुए ट्रक का आधा हिस्सा लटक गया. हादसे में चालक की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है. जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि ट्रक कोयला लेकर धनबाद की ओर जा रही थी. ट्रक की रफ्तार तेज थी.
बताया जा रहा है कि चालक को झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित हो गया था और सीधे पुलिया से टकरा कर नीचे गिर गया. चालक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये हैं.
चालक और सहचालक हज़ारीबाग़ जिले के रहने वाले हैं, घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी.
सूचना मिलते ही निमियाघट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक कई घंटों तक वाहन में ही फंसा रहा. इस घटना के कारण सड़क पर घंटो जाम लगा रहा.