बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज पतना: शुक्रवार को पतना प्रखंड के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रोफेसर चंदन बोहरा जी एवं रांगा थाना के एएसआई इम्तियाज खान ने अपने बुथों का भौतिक निरिक्षण किया. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों एवं मतदाताओं से शांतिपूर्ण चुनाव कराने के बारे में जानकारी लिया.
उन्होंने उन लोगों से यह भी जानकारी लिया कि आप लोगों को कोई पार्टी वाला मुर्गा, दारु, रुपया पैसा या किसी अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट देने को तो नहीं कहता है.
इसके अलावा उनलोगों ने आस-पास के वातावरण का भी जायजा लिया. ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे. इस मौके पर उनके साथ चुनाव से संबंधित कर्मीगण मौजूद थे.