हजारीबाग: 15 नवंबर को स्थानीय जीएम इवनिंग कॉलेज में ऑल इंडिया डीएसओ द्वारा बिरसा मुंडा तथा वर्तमान झारखंड विषय पर सेमिनार और बिरसा मुंडा की 144वी जयंती मनाई गई.
कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर सभी शिक्षकों और अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पण से हुई. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी ने किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के कार्यालय सचिव अंशु अनमोल मेहता ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के शिक्षक आलोक पांडेय ने कहा कि बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उलगुलान किया था.
ऑल इंडिया डी एस ओ की ज़िला उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष को छात्रों के समक्ष रखा एवं कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ी थी और उलगुलान किया था.
राज्य उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि बिरसा मुंडा के आंदोलन के कारण ही अंग्रेजी सरकार छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट 1908 बनाने को मजबूर हुई. आज हिंदुस्तान में आदिवासियों का जल जंगल जमीन पर से अधिकार छीना जा रहा है, इसके खिलाफ उलगुलान करने की जरूरत है.
जो सिर्फ जल, जंगल, जमीन पर अपना अधिकार ही नहीं बल्कि हर तरह के शोषण से मुक्ति चाहते हैं, बिरसा मुंडा के अधूरे सपनों को साकार करना चाहते हैं.
ज़िला अध्यक्ष जीवन यादव ने कहा कि बिरसा मुंडा के सपनो का झारखंड आज अधूरा है ये जिम्मेदारी आज छात्रों, नौजवानों के कंधो पर है, उन्हें ये तय करना है कि वो कैसा भविष्य चाहते हैं.
छात्र नौजवान ही समाज और देश का कायाकल्प कर सकते हैं. कॉलेज के प्राचार्य विनय कुमार और सचिव शंभू कुमार ने कहा कि बिरसा मुंडा के विचारों के अनुसार आज भी एक नए उलगुलान की आवश्यकता है.
जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की संस्कृति है इसका संरक्षण किया जाना चाहिए. ज़िला अध्यक्ष जीवन यादव ने कहा कि जिस प्रकार वीरता के नेतृत्व में विद्रोहियों ने अन्याय और जुर्म के खिलाफ अपनी जान तक की परवाह ना करते हुए अंत तक संघर्ष किया.
वह हर युग में अत्याचार के खिलाफ हर एक संग्राम के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. फलस्वरुप बिरसा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम ही समाज के सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाएंगे.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षिका उर्मिला मेहता, पूनम कुमारी, मधु श्रीवास्तव, दयानंद कुमार यादव, विनायक कुमार तथा एआईडीएसओ के जिला उपाध्यक्ष फैजल खान, जिला सचिव शेखर उपाध्याय, जिला सचिव मंडल सदस्य शाकिब खान, निवेश मेहता अंशु अनमोल मेहता, राहुल कुमार अंकित कुमार, उपस्थित थे.