गुमला: झारखंड राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पूरे गुमला जिले में मनाई गई. इस अवसर पर गुमला के जिला मुख्यालय में स्थित बिरसा मुण्डा ऐग्रो पार्क में जिला स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
बता दें कि पार्क स्थित भगवान बिरसा मुण्डा की आदम कद प्रतिमा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, निदेशक डीआरडीए हैदर अली, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सहायक समाहर्त्ता सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविन्द सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पुष्प अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी गुमला वासियों को हार्दिक शुभकामना दी.
उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा के स्मृतियों को नमन करते हुए गुमला जिला वासियों से अपील किया कि भगवान बिरसा मुण्डा की सोच के अनुसार झारखंड एवं गुमला के विकास में सहभागी बने.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान बिरसा मुण्डा ने सामाजिक समानता से परिपूर्ण झारखंड की कल्पना की थी उस कल्पना को साकार करने में सभी झारखंड वासी/गुमला वासी सहभागिता करें.
इस अवसर पर अन्य अधिकारियों ने भी भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी.
मौके पर नगर वासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि सहित पार्क के कर्मीगण उपस्थित थे.